17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहचान की संकट से जूझ रहे हैं बॉबी जिंदल: अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों में बेहद लोकप्रिय एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने कहा है कि लुईसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ‘पहचान के संकट’ से गुजर रहे हैं. उन्होंने जिंदल के हालिया बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अमेरिकी हैं न कि ‘भारतीय अमेरिकी’. जिंदल ने हाल में खुद […]

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों में बेहद लोकप्रिय एक प्रभावशाली अमेरिकी सांसद ने कहा है कि लुईसियाना के गवर्नर बॉबी जिंदल ‘पहचान के संकट’ से गुजर रहे हैं. उन्होंने जिंदल के हालिया बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अमेरिकी हैं न कि ‘भारतीय अमेरिकी’.
जिंदल ने हाल में खुद को एक भारतीय अमेरिकी कहे जाने से खुद को अलग करते हुए एक ‘अमेरिकी’ के तौर पर प्रस्तुत करने की बात कही थी इसी संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद जोए क्राउली ने बताया ‘ऐसा प्रतीत होता है कि जिंदल पहचान के संकट से गुजर रहे हैं. यह उनके लिए बहुत बुरा है.’
इस सप्ताह लंदन में एक भाषण में जिंदल ने कहा, ‘मेरे माता-पिता अमेरिकी सपने की तलाश में आए थे और उन्होंने इसे हासिल भी किया. उनके लिए अमेरिका न सिर्फ एक जगह थी बल्कि एक विचार था. मेरे डैड और मॉम ने मेरे भाई और मुझे बताया कि हम अमेरिकी नागरिक बनने के लिए अमेरिका आए थे. ‘भारतीय-अमेरिकी’ के तौर पर नहीं बल्कि एक सामान्य अमेरिकी नागरिक के तौर पर.’
क्राउली ने कहा ‘मैं न्यूयार्क से हूं. मुझे आयरिश मूल का होने पर गर्व है. एक आयरिश-अमेरिकन या अमेरिकन आयरिश के तौर पर ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता कि मैं पहले एक अमेरिकी हूं. संभवत: जो वह मानते हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस तथ्य को बताना चाहते हैं कि वह एक अमेरिकी हैं.
मेरे पूर्वज कहां से आए इस बात पर मुझे अपराधबोध नहीं है बल्कि मैं इसे उजागर करना चाहूंगा, मैं इसकी प्रशंसा करुंगा.’न्यूयार्क से सांसद क्राउली भारत पर अमेरिकी सांसदों के मंच के संस्थापक सदस्यों में से एक और उसके पूर्व सह अध्यक्ष रह चुके हैं. फिलहाल भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सांसद अमी बेरा कर रहे हैं. बेरा कैलिफोर्निया से दो बार निर्वाचित हुए अब तक तीसरे और फिलहाल कांग्रेस में एकमात्र भारतीय अमेरिकी सांसद हैं.
क्राउली ने जिंदल को उनके बयान के लिए आलोचना करते हुए कहा, ‘मैं यह नहीं सोचता कि अमी बेरा को पहचान के मामले में यही चिंता है. वह जिस राजनीति में शामिल हैं यह उसी को दिखाता है. डेमोक्रेटिक पार्टी में हम सभी तरह के लोगों, नस्ल और धर्म से जुडे लोगों का स्वागत करते हैं.’ बेरा ने भी कहा कि वह भी जिंदल के विचारों से सहमत नहीं हैं. बेरा ने कहा, ‘मुझे इससे कोई समस्या नहीं है (भारतीय अमेरिकी के तौर पर पहचाने जाने से).
आपने मुझे हर वक्त ऐसा कहते हुए सुना भी होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे हमेशा अपने माता पिता के बारे में बातें करता हूं कुछ ऐसा जिन पर मुझे गर्व है और फिर अमेरिका जो भी हमें दिया है उस अवसर पर हमें गर्व है.’ बेरा ने कहा, ‘मुझे अपनी कहानी पर कभी शर्म नहीं आई. एक भारतीय अमेरिकी होने में मुझे कोई समस्या नहीं है.’ लंदन में दिए अपने भाषण में और उसके बाद इस सप्ताह मीडिया को दिए कई साक्षात्कारों में जिंदल ने कहा कि यदि उनके माता पिता भारतीय के तौर पर रहना चाहते तो वे भारत में ही रहते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें