मोदी और ओबामा ने भारत-अमेरिकी संबंधों में नया जोश भरा

न्यूयार्क: गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अप्रत्याशित भारत यात्रा उस नयी उर्जा का मजबूत संकेत है जो उन्होंने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका के रिश्तों में पैदा की है. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी नेता को एक नया भारत देखने को मिलेगा जो उभरती ताकत के तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 4:20 PM
न्यूयार्क: गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अप्रत्याशित भारत यात्रा उस नयी उर्जा का मजबूत संकेत है जो उन्होंने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका के रिश्तों में पैदा की है. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी नेता को एक नया भारत देखने को मिलेगा जो उभरती ताकत के तौर पर अपनी भूमिका के बारे में अपेक्षाकृत अधिक आत्म-विश्वास से भरा है.
काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की अलीसा आयर्स ने कहा कि मोदी सभी बड़ी शक्तियों के साथ एक समान संबेध रखने के कुछ पुराने स्वयं सिद्ध तथ्यों को छोड़कर आगे निकलने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा ‘मोदी में ऐसी कोई खुमारी नहीं दिखती जो पिछले प्रवर्तियों में रही हो सकती है कि वह बहुत करीबी दिखेंगे या अमेरिका की ओर उनका बहुत झुकाव दिखता है तो इसका क्या मतलब निकलेगा. वह इन बातें के बारे में नहीं सोचते.’
उन्होंने कहा ‘मोदी ने न सिर्फ गरीबी दूर करने की इच्छा जाहिर की है बल्कि इसे खत्म करने के बारे में भी कहा है. इसलिए आप देख रहे हैं कि सरकार की नीतियां नया विनिर्माण क्षेत्र तैयार करने पर केंद्रित है.’ उन्होंने कहा ‘इसलिए राष्ट्रपति अब भारत जा रहे हैं . वह ऐसा देश देखेंगे जो विश्व में अपनी स्थिति को लेकर आत्मविश्वास से भरा है.’ आयर्स ने कहा ‘भारत उभरती ताकत के तौर पर अपनी भूमिका के बारे अपेक्षाकृत अधिक भरोसे से भरा है.
वह वैश्विक मंच पर क्या कर सकता है, इसकी अर्थव्यवस्था कैसे वृद्धि जारी रख सकती है, भारत जिस तरह के नवोन्मेष विशेष तौर पर मितव्ययी नवोन्मेष कर रहा है. यह सब एक नये भारत का हिस्सा है जिसे हम विकसित होते देख रहे हैं.’
एशिया सोसायटी पालिसी इंस्टीच्यूट के मार्शल बूटन ने कहा कि भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर ओबामा की भारत यात्रा उस नयी उर्जा का ठोस संकेत है जो उन्होंने और प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका संबंध में लाया है.

Next Article

Exit mobile version