बोलेरो की चपेट में आने से दो घायल
फोटो,नं.- 7,7 ए (घायल लोग )प्रतिनिधि, जमुईसदर थाना क्षेत्र के इंदपै गांव के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से खैरा प्रखंड के तरी दाबिल निवासी अजीत कुमार व उनका भांजा प्रिंस कुमार बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार अजीत अपने भांजा पिं्रस कुमार को अपने साथ मोटर साइकिल पर […]
फोटो,नं.- 7,7 ए (घायल लोग )प्रतिनिधि, जमुईसदर थाना क्षेत्र के इंदपै गांव के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से खैरा प्रखंड के तरी दाबिल निवासी अजीत कुमार व उनका भांजा प्रिंस कुमार बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार अजीत अपने भांजा पिं्रस कुमार को अपने साथ मोटर साइकिल पर लेकर अपनी बहन के घर हरदी मोह जा रहा था. इसी दौरान खैरा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने उसकी मोटर साईिकल में ठोकर मार दी. जिससे वे दोनों वहीं पर घायल होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया. हालांकि ग्रामीणों ने बोलेरो चालक व वाहन को कब्जे में ले कर पुलिस के हवाले कर दिया.