11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व सांसद

निधन से मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है: पुतुलकहीं फाल्गुनी जी से दादा का था पुराना रिश्ता फोटो- 6 (परिजनों से मिलती पूर्व बांका सांसद )चकाईपूर्व विधायक स्व फाल्गुनी यादव के परिजनों से मिलने शनिवार को बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी बटपार गांव पहंुची. इस दौरान स्व फाल्गुनी यादव की पत्नी […]

निधन से मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है: पुतुलकहीं फाल्गुनी जी से दादा का था पुराना रिश्ता फोटो- 6 (परिजनों से मिलती पूर्व बांका सांसद )चकाईपूर्व विधायक स्व फाल्गुनी यादव के परिजनों से मिलने शनिवार को बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी बटपार गांव पहंुची. इस दौरान स्व फाल्गुनी यादव की पत्नी सावित्री देवी व उनके पुत्र विजय शंकर यादव सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. मौके पर पत्रकारों के समक्ष पूर्व सांसद ने कहीं कि फाल्गुनी जी जैसे लोग राजनितिज्ञ के साथ-साथ कुशल व्यक्तित्व के धनी थे. क्षेत्र के लोगों को उनसे काफी उम्मीद थी. अपने परिवारिक रिश्ते की चर्चा करते हुए पुतुल कुमारी ने कहीं कि दादा से फाल्गुनी जी का काफी पुराना रिश्ता था. उनके निधन से मुझे व मेरे परिवार को व्यक्तिगत क्षति हुई है. पूर्व संासद ने कहीं कि हाल के दिनों में फाल्गुनी जी से मुलाकात हुई थी. वे काफी गर्मजोशी से मिले थे लेकिन अचानक उनके निधन से राजनितिक जगत ने एक मूर्धन्य नेता को खो दिया है. उन्होने पीडि़त परिजनों को आश्वासन देते हुए कहीं कि आपके परिवार के हर सुख दुख में हमेशा साथ हूं. मौके पर अभाविप नेता मिथलेश सिंह, पूनम देवी, नंदु सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंगराज राय, मंडल अध्यक्ष श्यामसंुदर राय, प्रो प्रदीप कुमार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शालीग्राम पांडेय, परमेश्वर यादव, अयोध्या यादव, बालमुंकुद राय, संतु यादव, मौला राय, नंदकिशोर पांडेय, विद्यानंद यादव, इन्द्रदेव पासवान, गोपाल यादव, बिनोद यादव, शिवनारायण यादव, लक्ष्मण पंडित, चन्द्रशेखर पंडित सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें