गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

फोटो,नं.- 2 (परेड का निरीक्षण करते डीएम शशिकांत तिवारी व एसपी उपेंद्र सिंह) प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी व एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले पूर्वाभ्यास परेड का शनिवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में निरीक्षण किया. इसके पश्चात डीएम शशिकांत तिवारी द्वारा झंडोत्तोलन व परेड, प्रसिद्ध कलाकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

फोटो,नं.- 2 (परेड का निरीक्षण करते डीएम शशिकांत तिवारी व एसपी उपेंद्र सिंह) प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी व एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले पूर्वाभ्यास परेड का शनिवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में निरीक्षण किया. इसके पश्चात डीएम शशिकांत तिवारी द्वारा झंडोत्तोलन व परेड, प्रसिद्ध कलाकार बजरंग लाल गुप्ता के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की का भी पूर्वाभ्यास कराया गया. मौके पर सैप, एसएसबी, सीआरपीएफ, बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड तथा विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया. मौके पर जानकारी देते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि यह गणतंत्र हम सबों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसे हमलोग उल्लास पूर्वक मनायेंगे. साथ ही बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन और परेड के पश्चात स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को भी सम्मानित किया जायेगा. इस दिन सुबह में विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी और स्टेडियम में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी. इसके अलावे फुटबाल मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मौके पर डीडीसी मृत्युंजय कुमार, एसडीओ रमेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार, परिचारी प्रवर उदय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version