अतिक्रमण हटाने के लिए दिया आवेदन
जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी मुहल्ले के समीप स्थित जेएस रेस्ट हाउस और उसके आस-पास के लोगों ने मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त सुनील कुमार, जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी, एसडीओ रमेंद्र कुमार व अंचलाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह को आवेदन देकर मौजा सतगामा में खाता संख्या 222, खेसरा 213 तथा रकबा 40 डीसमील गैर मजरुआ […]
जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी मुहल्ले के समीप स्थित जेएस रेस्ट हाउस और उसके आस-पास के लोगों ने मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त सुनील कुमार, जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी, एसडीओ रमेंद्र कुमार व अंचलाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह को आवेदन देकर मौजा सतगामा में खाता संख्या 222, खेसरा 213 तथा रकबा 40 डीसमील गैर मजरुआ आहर का अतिक्रमण हटाने की मांग की है. आवेदन में जितेंद्र कुमार सिन्हा, नारायण मंडल, सकलदेव मंडल, उपेंद्र कुमार, सुभाष मंडल , संजय यादव, हरि साव, आनंदी मंडल आदि ने अधिकारियों से अतिक्रमण हटवाकर आने-जाने के लिए रास्ता देने व घरों से निकलने वाले पानी के समुचित बहाव की व्यवस्था करने की मांग की है.