वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के रास्ते में सउदी अरब के नए शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज को फोन किया और शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज के निधन पर व्यक्तिगत तौर पर शोक व्यक्त किया. व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा ने नये दिल्ली जाते हुए सउदी शाह को अपने विमान एयरफोर्स वन से फोन किया.
व्हाइट हाउस ने कहा, शाह सलमान ने इस समाचार का स्वागत किया कि राष्ट्रपति और प्रथम महिला अमेरिकी लोगों की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए उनसे एवं अन्य अधिकारियों से मिलने मंगलवार, 27 जनवरी को रियाद पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कल अपना ताजमहल दौरा रद्द कर भारत यात्रा में कटौती कर दी थी जिससे कि वह शाह अब्दुल्ला के निधन पर संवेदना व्यक्त करने नई दिल्ली से सीधे रियाद जा सकें.