पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व त्रिपुरारी सिंह की 28 वीं पुण्यतिथि मनायी गयीफोटो, नं.- 1 (कार्यक्रम में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, जमुई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व त्रिपुरारी सिंह की 28 वीं पुण्यतिथि रविवार को सादे समारोह में मनायी गयी. इस दौरान सर्वप्रथम लोगों ने किऊल नदी किनारे स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि की. इसके पश्चात कचहरी रोड स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दूबे ने बताया कि 1970 से 71 ई के बीच वे कर्पूरी ठाकुर के मंत्री मंडल में कैबिनेट मंत्री भी बने और 1977 में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ. वरिष्ट अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह और सकलदेव यादव ने कहा कि 1972 ई. में उन्होंने सिकंदरा के गहलौर में अनुसूचित जाति के महिलाओं के साथ पुलिसीया जुल्म के खिलाफ विधानसभा चुनाव में पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठायी थी. 1978 ई में उन्होंने गरही डैम का निर्माण प्रारंभ करवाया. 1986 ई में उन्होंने बोकारो थर्मल पावर में पांच हजार मजदूरों की छटनी के विरोध में 27 दिन तक आमरण अनशन किया था. जिसके कारण राज्य व केंद्र सरकार को झुकना पड़ा था. इस अवसर पर उनके सुपुत्र सह राजद के प्रदेश महासचिव शांतनु सिंह, अधिवक्ता उमाशंकर प्रसाद, नवल किशोर सिंह, डॉ रामबली तांती, मृत्युंजय सिंह, मनोहर सिंह, राजेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, नारायण मंडल, शौकत अली, रविंद्र मंडल, पवन कुमार, मिक्की कुमार आदि मौजूद थे.
याद किये गये पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व त्रिपुरारी सिंह
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व त्रिपुरारी सिंह की 28 वीं पुण्यतिथि मनायी गयीफोटो, नं.- 1 (कार्यक्रम में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, जमुई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व त्रिपुरारी सिंह की 28 वीं पुण्यतिथि रविवार को सादे समारोह में मनायी गयी. इस दौरान सर्वप्रथम लोगों ने किऊल नदी किनारे स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि की. इसके पश्चात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement