मारपीट कर युवक से छिनतई
खैरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत अमारी गांव के समीप शनिवार देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने दिल्ली से नौकरी कर वापस अपने घर लौट रहे एक युवक की मारपीट कर उससे 5000 रुपया नगद व मोबाइल छिन लिया. जानकारी से अनुसार खुटौना निवासी बुद्धू मांझी रात में किसी ट्रेन से जमुई स्टेशन उतर कर पैदल ही अपने […]
खैरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत अमारी गांव के समीप शनिवार देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने दिल्ली से नौकरी कर वापस अपने घर लौट रहे एक युवक की मारपीट कर उससे 5000 रुपया नगद व मोबाइल छिन लिया. जानकारी से अनुसार खुटौना निवासी बुद्धू मांझी रात में किसी ट्रेन से जमुई स्टेशन उतर कर पैदल ही अपने घर जाने लगा इसी दौरान अमारी के समीप दो युवकों ने उसे रोक कर हाथ-पैर बांध दिया तथा आंख पर पट्टी बांध कर और पिटाई करके उससे 5000 रुपया नगद और मोबाइल छिन लिया. लूट के शिकार युवक द्वारा घटना की लिखित सूचना खैरा थाना को दी गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामनाथ राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.