सर्च अभियान में एक नक्सली गिरफ्तार

जमुई . चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव व आस-पास के जंगलों में जिला पुलिस बल,एसटीएफ तथा झाझा सीआरपीएफ 215 बटालियन द्वारा सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान के क्रम में नक्सली दस्ते का हथियारबंद सक्रिय सदस्य परांची निवासी ज्योतिन दास को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त बातों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 8:03 PM

जमुई . चकाई थाना क्षेत्र के परांची गांव व आस-पास के जंगलों में जिला पुलिस बल,एसटीएफ तथा झाझा सीआरपीएफ 215 बटालियन द्वारा सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान के क्रम में नक्सली दस्ते का हथियारबंद सक्रिय सदस्य परांची निवासी ज्योतिन दास को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि जब उसके घर की घेराबंदी की गयी तो वह स्वयं को घिरा देखकर पास के जंगल में भागने लगा. तब पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. ज्योतिन दास चकाई थाना क ांड संख्या 115/14 में वांछित है तथा इसने स्वयं को लखीसराय और जमुई के बीच एक वर्ष पूर्व ट्रेन लूट की घटना में शामिल होने की बात कही है. यह पिछले तीन वर्षों से नक्सली गतिविधियों में शामिल था और वशीर दास के गिरोह में चलता था. साथ ही किसान कमेटी का भी सक्रिय सदस्य है. ग्रामीणों से पैसे लेकर नक्सली पंचायत लगाने की कई घटनाओं में शामिल रहा है. सर्च अभियान में एएसपी अभियान डीएन पांडेय,सीआरपीएफ 215 बटालियन के उप कमांडेंट विवेक कुमार,एसटीएफ के डीएसपी संतोष कुमार,थानाध्यक्ष चकाई उपेंद्र प्रसाद,थानाध्यक्ष चंद्रमंडीह अजीत कुमार सिंह,अवर निरीक्षक नीलमणि के अलावे एसटीएफ,सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version