काहिरा : मिस्र में हुस्नी मुबारक को सत्ता से बाहर करने के लिए हुए आंदोलन की चौथी वर्षगांठ पर आज देश भर में प्रदर्शन हुए जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में कर्फ्यू बढा दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मिस्र की राजधानी में नौ लोगों की मौत हो गयी. बयान में कहा गया कि बेहेरिया में दो लोगों की तब मौत हो गयी जब उन दोनों ने अल अनानी पुल पर एक बम रखने की कोशिश की। वहीं, अलेक्सेंद्रिया में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
देश के अन्य हिस्से में झडपों में 30 अन्य लोग घायल हो गए. गृह मंत्रालय ने बताया है कि मटारया जिले में वहां के बाशिंदे और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्रधानमंत्री इब्राहीम महलाब ने उत्तरी सिनाई में कफ्यरू और तीन महीने के लिए बढाने की घोषणा की है.