कराची : पाकिस्तान के अशांत दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में संभवत: उग्रवादियों द्वारा लगाए गए बारुदी सुरंग में विस्फोट होने से एक वाहन में जा रहे कम से कम पांच लोग मारे गए और एक व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रक डेरा मुराद जिले के छत्तर इलाके में बारुदी सुरंग की चपेट में आ गया जिससे उसपर सवार पांच लोग मारे गए और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
उन्होंने बताया, ‘विस्फोट बहुत शक्तिशाली था और मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी. घायल व्यक्ति की स्थिति भी गंभीर बनी हुयी है.’ जिला पुलिस अधिकारी महमूद जमाली ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय अलगाववादियों ने संभवत: बारुद सुरंग लगाया था.