12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की चिंताओं का समाधान हुए बिना पाक से वार्ता संभव नहीं

इस्लामाबाद : भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद समेत उसकी चिंताओं का समाधान किए जाने तक उसके साथ वार्ता संभव नहीं है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा है कि आतंकवाद के माहौल में पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव नहीं है. राघवन ने 66वें गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी करते हुए […]

इस्लामाबाद : भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद समेत उसकी चिंताओं का समाधान किए जाने तक उसके साथ वार्ता संभव नहीं है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा है कि आतंकवाद के माहौल में पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव नहीं है.

राघवन ने 66वें गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी करते हुए संवाददाताओं से कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत द्वारा उठायी गयी समस्याओं का समाधान नहीं कर देता पाकिस्तान के साथ वार्ता संभव नहीं दिखती.

टीवी की एक खबर के अनुसार उच्चायुक्त ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2008 में जमात उद दावा पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन मुंबई आतंकवादी हमले का मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसका संगठन पाकिस्तान की किसी रोक टोक के बिना अभी भी काम कर रहे हैं.

राघवन ने साथ ही कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध क्षेत्र में किसी भी देश के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि यह सोचना गलत है कि परमाणु तकनीक का इस्तेमाल केवल युद्ध के लिए ही किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें