भारत की चिंताओं का समाधान हुए बिना पाक से वार्ता संभव नहीं

इस्लामाबाद : भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद समेत उसकी चिंताओं का समाधान किए जाने तक उसके साथ वार्ता संभव नहीं है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा है कि आतंकवाद के माहौल में पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव नहीं है. राघवन ने 66वें गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 3:56 AM

इस्लामाबाद : भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद समेत उसकी चिंताओं का समाधान किए जाने तक उसके साथ वार्ता संभव नहीं है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने कहा है कि आतंकवाद के माहौल में पाकिस्तान के साथ बातचीत संभव नहीं है.

राघवन ने 66वें गणतंत्र दिवस समारोह की मेजबानी करते हुए संवाददाताओं से कहा कि जब तक पाकिस्तान भारत द्वारा उठायी गयी समस्याओं का समाधान नहीं कर देता पाकिस्तान के साथ वार्ता संभव नहीं दिखती.

टीवी की एक खबर के अनुसार उच्चायुक्त ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2008 में जमात उद दावा पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन मुंबई आतंकवादी हमले का मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसका संगठन पाकिस्तान की किसी रोक टोक के बिना अभी भी काम कर रहे हैं.

राघवन ने साथ ही कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध क्षेत्र में किसी भी देश के खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि यह सोचना गलत है कि परमाणु तकनीक का इस्तेमाल केवल युद्ध के लिए ही किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version