बदलाव नहीं होगा कैट 2013 मे

कैट 2013 के जरिये अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए आइआइएम इंदौर किस प्रकार की कोशिशें कर रहा है? हम लोग कैट को ज्यादा से ज्यादा सेफ और सिक्योर करना चाहते हैं. हम परीक्षा से संबंधित हर प्रक्रिया, हर बिंदू पर गौर कर रहे हैं, जिससे इस बार परीक्षा में कुछ गलत न होने पाये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 11:15 AM

कैट 2013 के जरिये अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए आइआइएम इंदौर किस प्रकार की कोशिशें कर रहा है?

हम लोग कैट को ज्यादा से ज्यादा सेफ और सिक्योर करना चाहते हैं. हम परीक्षा से संबंधित हर प्रक्रिया, हर बिंदू पर गौर कर रहे हैं, जिससे इस बार परीक्षा में कुछ गलत न होने पाये. आइआइएम की पहचान है कि हम जो भी करते हैं, बहुत अच्छी तरह से करते हैं. हम हरेक कोने पर जा रहे हैं, विचार-विर्मश कर रहे हैं.

भारत में होनेवाली मैनेजमेंट परीक्षाएं क्या इस क्षेत्र के लिए जरूरी गुणों को परीक्षार्थियों में तलाशने में सक्षम हैं?

कैट में हमारा ध्यान कई बिंदुओं पर केंद्रित होता है. इसमें समय सीमा के हिसाब से काम करना पड.ता है. इससे परीक्षार्थियों में बहुत दबाव आता है. इसे जांचने के लिए हम सीमितसमय में प्रश्नों को हल करवाते हैं. मैनेजर का कोई भी डिसीजन हो, पर वह सही समय सीमा के अंदर लेना बहुत जरूरी होता है. यानी प्रेशर में और समय सीमा के अंदर सही निर्णय लेना एक अच्छे मैनेजर की क्वालिटी होती है. कैट अपनी पद्धति से यह क्वालिटी जांचने का काम अच्छे से कर रहा है.

मैंने अन्य मैनेजमेंट परीक्षाओं का सिलेबस नहीं देखा है. पर शायद इस क्षेत्र की सभी परीक्षाओं का पैटर्न लगभग एक जैसा ही होता है. मेरा मानना है कि जो हम जांच रहे हैं, अन्य परीक्षाएं आयोजित करनेवालों का मकसद भी वही चीजें जांचना होता है. इसके अलावा इंटरव्यू भी लिया जाता है, जिसमें परीक्षार्थियों का कम्युनिकेशन लेवल जांचा जाता है.

इन परीक्षाओं के माध्यम से आइआइएम तक पहुंचनेवाले छात्र कैरियर से इतर प्रैक्टिकल दुनिया में कितने सफल होते हैं?

मेरा मानना है कि कैट और इंटरव्यू में कामयाबी के बाद छात्र दो वर्षों तक हमारे पास पढ.ता है. यहां हम उसे कई तरह के केस पढ़ाते हैं, रोल प्ले कराते हैं. उन्हें रियल लाइफ पिक्चर देने की कोशिश करते हैं. कैट और इंटरव्यू के जरिये हम परीक्षार्थियों की बेसिक चीजें जांच लेते हैं. फिर उन्हें पढ़ा कर तैयार करते हैं. अगर कोई उम्मीदवार भविष्य की रणनीति के साथ हमारे पास आता है, तो हमारी पढ़ाई उनमें कम समय में सही निर्णय लेने की क्षमता पैदा करती है.

कैट 2013 में छोटे-बडे. किस तरह के बदलाव किये जा रहे हैं?

मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि कैट 2013 में कोई भी बडे. सरप्राइज नहीं होंगे. इस बार भी परीक्षा दो सेक्शन में ही होगी. किसी भी प्रकार के चौंकानेवाले बदलाव नहीं दिखेंगे. फिलहाल अवेदन प्रक्रिया जारी है. परीक्षा में अभी काफी समय है.

इस बार कैट 2013 की तैयारी कर रहे छात्रों से क्या कहना चाहेंगे?

आजकल के छात्र बहुत ज्यादा मैनेजेबल हैं. मैं उन्हें कुछ सुझाव नहीं दे सकता हूं. बस यही कहूंगा कि पूरी ईमानदारी के साथ प्रयत्न करें. समय का अधिकतम सदुपयोग करें. परीक्षा और जीवन में पेश आनेवाली चुनौतियों से कभी घबराएं नहीं. शेष समय में सटीक रणनीति के साथ अच्छे से तैयारी करें. बेस्ट ऑफ लक.

Next Article

Exit mobile version