राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का सम्मेलन आठ को
फोटो,नं.- 8 (बैठक में भाग लेते रालोसपा नेता ) प्रतिनिधि, जमुई राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी स्थित एक निजी भवन में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी आठ फरवरी को पार्टी के होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने […]
फोटो,नं.- 8 (बैठक में भाग लेते रालोसपा नेता ) प्रतिनिधि, जमुई राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी स्थित एक निजी भवन में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी आठ फरवरी को पार्टी के होने वाले जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया और सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आगमन व स्वागत पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता आबिद कौशन ने सम्मेलन के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गठबंधन व लोजपा के सांसद चिराग पासवान द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्याओं को नहीं सुना जाता है. इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की डॉ नमिता, रेणु भारती, कामेश्वर प्रसाद, जयशेखर मांझी, रामवृक्ष महतो, सुरेश मंडल, सुखदेव मंडल, मनोज मंडल, सुमित कुमार, प्रकाश मल्लिक, सदानंद महतो, श्रवण कुमार समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे.