भगवान भाष्कर की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न
फोटो,नं.- 7 (पूजा-अर्चना करते मुख्य यजमान व अन्य ) बरहट . प्रखंड क्षेत्र के पतनेश्वर पहाड़ स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को माघ शुक्ल पक्ष अचला सप्तमी के शुभ अवसर पर भगवान भाष्कर की विशेष पूजा-अर्चना हर्षोल्लास के साथ पंडित दुर्गा दत्त आचार्य के द्वारा संपन्न करायी गयी. मौके पर पंडित श्री आचार्य […]
फोटो,नं.- 7 (पूजा-अर्चना करते मुख्य यजमान व अन्य ) बरहट . प्रखंड क्षेत्र के पतनेश्वर पहाड़ स्थित सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को माघ शुक्ल पक्ष अचला सप्तमी के शुभ अवसर पर भगवान भाष्कर की विशेष पूजा-अर्चना हर्षोल्लास के साथ पंडित दुर्गा दत्त आचार्य के द्वारा संपन्न करायी गयी. मौके पर पंडित श्री आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जमुई जिले में एकमात्र सूर्य मंदिर है. जहां दूसरे जगहों से लोग आकर पूजा-अर्चना में सम्मिलित हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसी दिन भगवान भाष्कर का प्रार्दुभाव हुआ था. जो श्रद्धालु भक्ति -भाव पूर्वक भगवान भाष्कर की पूजा-अर्चना करते हैं व व्रत रखते हैं उनके सात जन्मों का पाप नष्ट हो जाता है तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि इस दौरान बिहार माध्यमिक शिक्षा के निदेशक योगेश मिश्रा, व्यवस्थापक अनिल मिश्रा, शंभूनाथ सिंह, अजीत कुमार सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, तन्नू कुमारी आदि के द्वारा यज्ञ व हवन किया गया. इस अवसर पर सरोज राव, डॉ चंद्रशेखर आजाद, मुकेश मिश्रा, शंभू मिश्रा, कांति राय, सोनी देवी, अर्चना देवी आदि मौजूद थी.