अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर बैठक

हुआ संघर्ष समिति का गठनसोनो . चकाई व झाझा को अनुमंडल बनाने की मांग के जोर पकड़ने के बीच सोमवार को सोनो के बुद्धिजीवियों ने बैठक कर अनुमंडल बनाने का मांग किया. इस मुद्दे को लेकर मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सोनो को अनुमंडल बनाने व उसके औचित्य पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 8:02 PM

हुआ संघर्ष समिति का गठनसोनो . चकाई व झाझा को अनुमंडल बनाने की मांग के जोर पकड़ने के बीच सोमवार को सोनो के बुद्धिजीवियों ने बैठक कर अनुमंडल बनाने का मांग किया. इस मुद्दे को लेकर मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सोनो को अनुमंडल बनाने व उसके औचित्य पर भी चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान यह तर्क रखा गया कि चकाई के अनुमंडल बनने पर झाझा के दूरस्थ ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. जबकि झाझा को अनुमंडल बनने पर भी चकाई वासियों के समक्ष दूरी की समस्या होगी. इन दोनों के बीच स्थित सोनो को अनुमंडल बनाया जाना चाहिए. जहां कि भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि बनने वाले अनुमंडल के बीचोबीच सोनो आता है. मौके पर अनुमंडल बनाओ समिति का भी गठन किया गया और आगामी चार फरवरी को पुन: बैठक कर इससे संबंधित मांग पत्र प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया. समिति के संरक्षक नेपाली सिंह व संयोजक कपिलदेव सिंह को बनाया गया तथा 21 सदस्यों का चयन भी किया गया. इस अवसर पर अभिनंदन सिंह,जमादार सिंह,लक्खीनारायण वर्णवाल,नवल किशोर सिंह,मंटू यादव,त्रिभुज सिंह,गिरजा मंडल,दीनानाथ मंडल,युगल किशोर यादव,नरेश सिंह,भीम सिंह,सुभाष वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version