Loading election data...

आखिर सऊदी अरब वालों के किस व्यवहार से दुखी हो गयीं मिशेल ?

रियाद : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की तीन दिनी भारत यात्रा कल खत्‍म हो गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत पहुंचे राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा का देश में गर्म जोशी के साथ स्‍वागत किया गया. भारत यात्रा छोटी करके सऊदी अरब के किंग अबदुल्‍ला को श्रद्धांजलि देने निकली अमेरिकी फर्स्‍ट लेडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 11:08 AM
रियाद : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की तीन दिनी भारत यात्रा कल खत्‍म हो गयी. गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत पहुंचे राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्‍नी मिशेल ओबामा का देश में गर्म जोशी के साथ स्‍वागत किया गया. भारत यात्रा छोटी करके सऊदी अरब के किंग अबदुल्‍ला को श्रद्धांजलि देने निकली अमेरिकी फर्स्‍ट लेडी मिशेल ओबामा का मिजाज रियाद पहुंचते ही बदला-बदला नजर आने लगा.
मिशेल का मिजाज उनके चेहरे के भाव से साफ झलक रहा था. दरअसल जब ओबामा का विशेष विमान एयरफोर्स वन रियाद के किंग खालिद एयरपोर्ट पर उतरा तो उन दोनों की अगुआनी के लिए अरब के कई नामचीन नेता वहां उपस्थित थे. सभी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का हाथ मिलाकर गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया. लेकिन उनके ठीक पीछे खड़ी मिशेल को लोगों ने सिर्फ मुस्‍कुराकर अभिवादन किया. लगता है मिशेल ओबामा को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया हालांकि उन्‍होंने भी उसी तर‍ह मुस्‍कुराकर अभिवादन स्‍वीकार किया.
उल्‍लेखनीय है कि सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर सख्‍त कानून है जिसके तहत पुरुष पराई औरतों को नहीं छू सकते हैं. वहां महिलाओं को सिर से लेकर पांव तक कपड़े पहनने की हिदायत है. हालांकि रियाद पहुंचने पर मिशेल का पोषाक बदल चुका था. भारत छोड़ते वक्‍त जहां मिशेल आधे आस्‍तीन की ड्रेस पहने हुईं थी. वहीं रियाद में मिशेल नीले और काले रंग की फुल आस्‍तीन की ड्रेस में दिखीं.
वर्ष 2009 में ऐसी ही स्थ‍िति सामने आयी थी जब अपने ब्रिटेन के दौरे पर मिशेल ओबामा ने ब्रिटेन की महारानी को गले लगा लिया था. इस बात पर काफी चर्चा होने लग गयी थी, क्‍योंकि ब्रिटेन के कानून के तहत वहां की महारानी को कोई भी हाथ नहीं लगा सकता है.
हालांकि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा को एयरपोर्ट पर स्‍वागत करने के लि‍ए सऊदी अरब के नये किंग शाह सलमान और सहजादे मुकरीन भी पहुंचे थे. उन्‍होंने बराक ओबामा और मिशेल का हाथ मिलकर स्‍वागत किया. उस वक्‍त सैन्‍य बैंड अमेरिका और सऊदी अरब के राष्‍ट्रगानों की धुन बजा रहा था.

Next Article

Exit mobile version