Loading election data...

भविष्य में महामारियों से निपटने के लिए तैयार नहीं है विश्व : विश्व बैंक

वाशिंगटन : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम जोंग किम ने कहा है कि भविष्य में महामारियों से निपटने के लिए विश्व तैयार नहीं है जो इबोला संकट से अधिक खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने भविष्य में संभावित रुप से विपत्तिपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. किम ने यहां पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 12:01 PM

वाशिंगटन : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम जोंग किम ने कहा है कि भविष्य में महामारियों से निपटने के लिए विश्व तैयार नहीं है जो इबोला संकट से अधिक खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने भविष्य में संभावित रुप से विपत्तिपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया.

किम ने यहां पर जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में श्रोताओं से कहा ‘‘इबोला कई लोगों के जीवन को लील गया और गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन की आर्थिक विकास को क्षति पहुंचा गया.’’ उन्होंने कहा ‘‘हम लोगों को यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि इस इबोला प्रकोप के मामले सामने नहीं आए. इस समय, हम लोगों को भविष्य में अधिक घातक बन जाने वाली महामारियों और अब तब इबोला के रुप में ङोल चुके संक्रमण से अधिक खतरे के लिए तैयारी करने की जरूरत है.’’ विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा ‘‘हम लोगों को इबोला प्रकोप से जरूर सबक सीखना चाहिए क्योंकि इसमें कोई संदेह नहीं कि आने वाले वर्षों में हम लोगों को अन्य महामारियों का सामना करना पड सकता है.’’

उन्होंने सरकारों, बीमा कंपनियों, बहुपक्षीय संगठनों, निगमों और अंतरराष्ट्रीय सहयोगकर्ताओं के साथ मिल कर एक प्रणाली विकसित करने की बात की जो संभावित महामारियों की तैयारी में सभी देशों के लिए मददगार साबित हो सके. किम ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र के अन्य संगठनों, शिक्षाविदों, पुन: बीमा कंपनियों के अधिकारियों और अन्य से साथ मिल कर विश्व बैंक समूह महामारी सुविधा के लिए एक अवधारणा विकसित करने पर कई महीनों से काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version