सच्ची लगन से मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता

फोटो: 9( सचिन को सम्मानित करते लोग) सिकंदरा. सच्ची लगन व अथक परिश्रम के बल पर मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता. युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में खर्च कर लक्षित सफलता हासिल कर सकता है. उक्त बातें पिरहिंडा गांव के सपूत भारतीय राजस्व सेवा में सफलता हासिल करने वाले सचिन कुमार सिंह ने बुुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

फोटो: 9( सचिन को सम्मानित करते लोग) सिकंदरा. सच्ची लगन व अथक परिश्रम के बल पर मंजिल पाना मुश्किल नहीं होता. युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में खर्च कर लक्षित सफलता हासिल कर सकता है. उक्त बातें पिरहिंडा गांव के सपूत भारतीय राजस्व सेवा में सफलता हासिल करने वाले सचिन कुमार सिंह ने बुुधवार को ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहीं. पिरहिंडा निवासी विनय कुमार सिंह के सुपुत्र सचिन कुमार सिंह भारतीय राजस्व सेवा में सफलता हासिल करने के बाद पहली बार गांव आये थे. कुमार गांव स्थित मां नेतुला मंदिर में होनेवाले बच्चों के सामूहिक मंुडन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे सचिन के सम्मान में क्षेत्र के लोगों द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. स्वागत से अभिभूत सचिन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस मिट्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. इसलिये मैं इस मिट्टी को नमन करने आया हूं. मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि क्षेत्र के प्रतिभाशाली निर्धन छात्र-छात्राओं व बेरोजगार युवकों के हर-संभव मदद कर गौरव महसूस करुंगा. समारोह की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता उमाकांत सिंह ने की. मौके पर अभियंता उत्तम कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, सेवा निवृत अभियंता परमानंद सिंह, सेवा निवृत शिक्षक सच्चिदानंद सिंह, मध्य विद्यालय पिरहिंडा के प्रधानाध्यापक रवींद्र सिंह, श्री राम सिंह, डीपीएस उत्क्रमित मध्य के शिक्षक आलोक कुमार ने भी अपनी बातों को रखा.

Next Article

Exit mobile version