अपराधियों ने ट्रक को किया अगवा

* चालक व उपचालक को खिलाया नशीला पदार्थ * एक लाख रुपये भी लेकर हुए चंपत जमुई : सदर थाना क्षेत्र के सतगामा से अपराधियों द्वारा सोमवार को चालक व उपचालक को नशीला पदार्थ खिलाकर नगद एक लाख रुपया समेत ट्रक को अगवा कर लिया. अगवा ट्रक नंबर जेएच 12 बी-3547 गिरीडीह निवासी मो नौशाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 2:14 AM

* चालक उपचालक को खिलाया नशीला पदार्थ

* एक लाख रुपये भी लेकर हुए चंपत

जमुई : सदर थाना क्षेत्र के सतगामा से अपराधियों द्वारा सोमवार को चालक उपचालक को नशीला पदार्थ खिलाकर नगद एक लाख रुपया समेत ट्रक को अगवा कर लिया. अगवा ट्रक नंबर जेएच 12 बी-3547 गिरीडीह निवासी मो नौशाद का बताया जाता है.

घटना के संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाजरत गंगटा निवासी ट्रक चालक पंजीत कुमार मंडल ने बताया कि सोमवार को हमलोग गिरीडीह से छड़ लोड कर खैरमा( जमुई) में उतारने के बाद हरनाहा स्थित भवानी धर्मकांटा के पास खड़े थे. तभी एक अंजान व्यक्ति आया और बोला कि सतगामा से घर का सामान लेकर गिरीडीह चलना है और भाड़ा तय होने के बाद हमलोग उसके घर सतगामा पहुंचे. सतगामा पहुंचने के पश्चात उस व्यक्ति ने हमलोगों को नाश्ता दिया और नाश्ता करने के बाद हमलोग बेहोश हो गये. इसके बाद हमलोगों को कुछ भी मालूम नहीं हैं.

मौके पर ट्रक के मालिक मो नौशाद ने बताया कि नदियामां से एक व्यक्ति द्वारा फोन कर के उपचालक जगतपुरा निवासी बंटी कुमार के एक खेत में बेहोश पड़े होने की सूचना उसी के मोबाइल से दी गयी. तब मैंने एक अन्य ट्रक चालक को भेजकर उपचालक बंटी कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ में भरती करवाया और मंगलवार को सुबह में उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया या.

जबकि शरमा गांव में एक खेत में बेहोश पड़े ट्रक के चालक पंजीत कुमार मंडल को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सोमवार की देर रात्रि सदर अस्पताल जमुई लाया गया. मेरे द्वारा इस घटना की लिखित सूचना जमुई थाना को दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version