Loading election data...

सिडनी बंधक प्रकरण जांच: पुलिस की गोली लगने से हुयी थी एक बंधक की मौत

सिडनी : सिडनी कैफे बंधक प्रकरण में एक महिला बंधक की मौत बंधकों को मुक्त कराने के प्रयासों के दौरान एक पुलिस अधिकारी की बंदूक से चली गोली से हुई थी. अधिवक्ता जेरेमी गोर्मली ने ग्लेबे कॉरोनर की अदालत को बताया कि पिछले महीने एक बंदूकधारी द्वारा बंधक बनाये गये 18 लोगों में वकील कैटरीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 11:52 AM

सिडनी : सिडनी कैफे बंधक प्रकरण में एक महिला बंधक की मौत बंधकों को मुक्त कराने के प्रयासों के दौरान एक पुलिस अधिकारी की बंदूक से चली गोली से हुई थी. अधिवक्ता जेरेमी गोर्मली ने ग्लेबे कॉरोनर की अदालत को बताया कि पिछले महीने एक बंदूकधारी द्वारा बंधक बनाये गये 18 लोगों में वकील कैटरीना डावसन (38) की मौत एक पुलिस अधिकारी की गोली के छह छर्रे लगने से हुयी थी.

गोर्मली ने बताया कि दूसरे बंधक, 34 वर्षीय कैफे प्रबंधक तोरी जॉनसन को बंदूकधारी होरान मोनिस ने मार डाला था. उसने उन्हें घुटनों के बल बैठने के लिए मजबूर किया और फिर उनके सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी थी. पिछले महीने हुए लिंड्ट चॉकलेट कैफे बंधक प्रकरण की जांच के पहले दिन डावसन और जॉनसन की मौत का यह विवरण सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version