जमीन हड़पने के लिए झूठे मुकदमे में फंसाता है हूजूर

प्रतिनिधि, जमुईजिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में चतुर सोरेन ने आवेदन देकर मनिक हांसदा पर 2008 से जमीन हड़पने के लिए तरह-तरह का मुकदमा कर परेशान करने का आरोप लगाया. वहीं टेलवा बाजार निवासी रामजग पंडित ने आवेदन देकर गोपाल पंडित व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 6:02 PM

प्रतिनिधि, जमुईजिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में चतुर सोरेन ने आवेदन देकर मनिक हांसदा पर 2008 से जमीन हड़पने के लिए तरह-तरह का मुकदमा कर परेशान करने का आरोप लगाया. वहीं टेलवा बाजार निवासी रामजग पंडित ने आवेदन देकर गोपाल पंडित व लूटो पंडित पर घर से निकलने वाले पानी और कुंआ के पानी को अवरुद्ध करने की बात कही. डीएम ने एसडीओ को जांच कर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं सात नि:शक्त आवेदकों को जिलाधिकारी के निर्देश से सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया गया. झाझा प्रखंड के डहुआ गांव के आवेदकों ने बासगीत परचा नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर डीएम ने अंचलाधिकारी झाझा को सभी भूमिहीन परिवारों को जमीन का परचा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में लगभग 65 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें से 30 अंचलाधिकारी को, दो पुलिस अधीक्षक को, दो अनुमंडल पदाधिकारी को, एक भूमि सुधार उप समाहर्ता को, पांच जिला शिक्षा पदाधिकारी को तथा अन्य आवेदन संबंधित पंचायत को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया. इस अवसर पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण, निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन एसएम कैसर सुल्तान, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना मसूदन पासवान, वरीय उप समाहर्ता निशिथ वर्मा, रवि राकेश, सुभाष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सत्य नारायण राम समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version