झाझा डाक घर: पैसा लेना हो तो एक दिन पहले भरनी होगी निकासी परची
झाझा: यदि झाझा डाक घर में आपका बचत खाता है व आप उससे निकासी करना चाहते हैं, तो आपको एक दिन पहले निकासी परची भरनी होगी. परची भरने के दिन आपको पैसा नहीं दिया जायेगा. पैसा के अभाव में यदि किसी की जान पर भी बन अये, तो झाझा मुख्य डाक घर आपको पैसा नहीं […]
झाझा: यदि झाझा डाक घर में आपका बचत खाता है व आप उससे निकासी करना चाहते हैं, तो आपको एक दिन पहले निकासी परची भरनी होगी. परची भरने के दिन आपको पैसा नहीं दिया जायेगा. पैसा के अभाव में यदि किसी की जान पर भी बन अये, तो झाझा मुख्य डाक घर आपको पैसा नहीं देगा. इस संबंध में डाक घर ग्राहक सुमित कुमार, मो कमाल, मो इजराइल, धीरज कुमार, अशोक कुमार आदि ने बताया कि डाक घर के कर्मियों के मनमाने रवैये के चलते ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि डाक घर में बिचौलिया के माध्यम से कोई काम कराने पर वह आसानी से हो जाता है. ग्राहकों ने बताया कि वर्तमान में डाक घर में चिट्ठी पत्री की आवाजाही नहीं के बराबर होती है. फिर भी यहां के कर्मी ग्राहकों की परेशानी सुनने समझने के लिए तैयार नहीं रहते हैं. ग्राहकों ने बताया कि पोस्ट मास्टर के झाझा मुख्यालय में नहीं रहने के कारण समय से कभी कोई काम नहीं हो पाता हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर झाझा मुख्य डाक घर के प्रभारी पोस्ट मास्टर सूरजचंद्र सुभाष बताते हैं कि डाक घर में किसी प्रकार के सेल्फ स्ट्रांग रूम की व्यवस्था नहीं हैं. इस कारण से डाक घर में पैसा रखना जोखिम भरा होता है. ग्राहकों द्वारा पैसा के मांग किये जाने पर बैंक से राशि की निकासी कर उपलब्ध कराया जाता है.