ऑस्ट्रेलिया में होगा जीओपीआइओ महिला सम्मेलन
वाशिंगटन : दुनिया भर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को पेश आनेवाली समस्याओं पर भारतीय मूल के लोगों के वैश्विक संगठन (जीओपीआइओ) का दूसरा महिला सम्मेलन इस वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा. भारतीय मूल की महिलाएं–चुनौतियां, आधिकारिता एवं अवसर विषय पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम जीओपीआइओ के द्विवार्षिक सम्मेलन क्षेत्रीय […]
वाशिंगटन : दुनिया भर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को पेश आनेवाली समस्याओं पर भारतीय मूल के लोगों के वैश्विक संगठन (जीओपीआइओ) का दूसरा महिला सम्मेलन इस वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा.
भारतीय मूल की महिलाएं–चुनौतियां, आधिकारिता एवं अवसर विषय पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम जीओपीआइओ के द्विवार्षिक सम्मेलन क्षेत्रीय प्रवासी दिवस 2013 (पीबीडी 2013) का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसका आयोजन इस वर्ष नौ नवंबर को सिडनी में किया जायेगा. जीओपीआईओ ने एक बयान जारी कर कहा कि महिला सम्मेलन दुनिया भर की महिलाओं को पेश आने वाली महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान चाहता है, जो विभिन्न देशों में महिलाओं पर होनेवाले अत्याचार की हालिया रिपोर्टो से साबित होते हैं.
इसमें बताया गया है कि सम्मेलन में राजनीति, सरकारी एवं निजी क्षेत्र में भारतीय महिलाएं, महिला सशक्तीकरण और भारतीय महिलाओं की अहम भूमिका सहित महिलाओं से संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी.