Loading election data...

ISIS ने सद्दाम हुसैन के नौ आलीशान महलों को किया ध्‍वस्त

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इराक में नौ महल को विस्फोट करके उड़ा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएस ने गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरित में उनके नौ आलीशान महलों को विस्फोटक लगाकर ध्‍वस्त कर दिया. सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी देते हुए पहचान जाहिर न करने की शर्त रखी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:22 AM

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इराक में नौ महल को विस्फोट करके उड़ा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएस ने गुरूवार को पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरित में उनके नौ आलीशान महलों को विस्फोटक लगाकर ध्‍वस्त कर दिया.

सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी देते हुए पहचान जाहिर न करने की शर्त रखी है. सूत्र ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा कि उन जगहों को बम से उड़ा दिया गया. यहां कुल 76 महल, बंगला, कृत्रिम झील व बाग थे, जिनमें से अधिकांश दजला नदी के किनारे बने थे. यह उत्तरी तिकरित से सद्दाम के गांव अवजा तक फैले थे.

गौरतलब है कि 2003 में हमले करने वाली अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने इसका इस्तेमाल किया था जिसके बाद इसे इराकी अधिकारियों को सौंप दिया था. इसका इस्तेमाल सरकारी कार्यालयों व सैन्य अड्डों के तौर पर किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version