अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के कैथा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर गांव में रहे गैरमजरुआ जमीन को कब्जा कर लिये लोगों से मुक्त कराने की मांग किया है. अपने आवेदन में ग्रामीण मो साजिद आलम, मो मकसूद, मो शमशाद आदि ने बताया कि गांव में रहे गैरमजरुआ जमीन पर कुछ लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 6:02 PM

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के कैथा गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर गांव में रहे गैरमजरुआ जमीन को कब्जा कर लिये लोगों से मुक्त कराने की मांग किया है. अपने आवेदन में ग्रामीण मो साजिद आलम, मो मकसूद, मो शमशाद आदि ने बताया कि गांव में रहे गैरमजरुआ जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया है. जिससे पूरे गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.ग्रामीणों ने जनहित में इसे मुक्त कराये जाने की मांग पदाधिकारी से किया है. मजदूरी दिये जाने को लेकर लगाया गुहारअलीगंज. प्रखंड मुख्यालय में साफ-सफाई कार्य कर रहे शंकर कुमार ने गुरुवार को जिलाधिकारी के जनता दरबाद में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. अपने आवेदन में शंकर ने बताया कि पिछले दस वर्षों से प्रखंड कार्यालय में झाडू लगाने का कार्य प्रति माह 26 दिन करता हूं. लेकिन प्रखंड कार्यालय से हमें दैनिक मजदूरी के नाम पर महज 10 दिनों का ही भुगतान किया जाता है. जबकि राज्य सरकार के अधीन विभिन्न कोटियों के दैनिक पारिश्रमिक मजदूरी निर्धारित किया गया है. लेकिन इसके बाबजूद भी मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी बताते हैं कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसे निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है. वाजिब मजदूरी में हकमारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version