काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तर सीनाई में एक आतंकवादी समूह ने राकेट, कार बम और मोर्टार के गोलों से हमले किए हैं जिनमें 25 सैनिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई. हाल ही में इस्लामिक स्टेट से जुडे एक आतंकवादी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों ने कल ताबड-तोड राकेट दागे और एक कार बम हमला किया जिनमें कम से कम 25 सैनिकों और एक असैनिक की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए.
सरकारी टेलीविजन और अरबी समाचार वेबसाइट ‘अल-अहराम’ ने रिपोर्ट दी है कि इन हमलों में प्रांतीय राजधानी अल-अरीश स्थित उत्तर सीनाई सुरक्षा निदेशालय के मुख्यालय, एक निकटवर्ती सैन्य अड्डा, एक होटल और अनेक सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया गया. मिस्र के एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘उग्रवादियों ने मोर्टार के कई गोले दागे और हमले में कार बम का उपयोग किया.’
एक सूत्र ने बताया, ‘अलग-अलग हमलों में कम से कम तीन मिसाइल शेल और एक कार बम का उपयोग किया गया.’ एक अन्य हमले में राकेट गजा पट्टी से लगे रफाह शहर में एक सैन्य चौकी में लगा जिससे एक अधिकारी की मौत हो गई. मिस्री राष्ट्रपति अब्दुल अल-सीसी ने इन हमलों की रिपोर्ट मिलने के बाद इथोपिया की अपनी यात्रा बीच में रोक दी और लौट आए. वह वहां अफ्रीकी संघ के शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे थे.
आईएस से जुडे ‘अंसार बेत अल मकदिस’ संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. 2013 में मुस्लिम ब्रदरहुड से जुडे राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के तख्तापलट के बाद इस इलाके में इस्लामी छापेमार संघर्ष तेज हुआ है. इस संगठन ने पिछले साल नवंबर में आईएसआईएस के साथ संबद्ध होने की घोषणा की थी. इस बीच, सुएज शहर में एक पुलिस इमारत को निशाना बना कर किए गए बम विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. यह हमला उत्तर सीनाई पर श्रंखलाबद्ध हमले के तुरंत बाद हुआ. विस्फोट के वक्त अधिकारी ड्यूटी पर तैनात था.