उबर बलात्कार मामला : पीडिता ने अमेरिकी अदालत में मामला दायर किया
न्यूयार्क : नयी दिल्ली में पिछले महीने उबर कैब के चालक द्वारा कथित रुप से किए बलात्कार की शिकार 25 वर्षीय एक भारतीय युवती ने एक अमेरिकी अदालत में इस आनलाइन टैक्सी सेवा कंपनी के खिलाफ उसके चालकों की जांच सहित मूलभूत सुरक्षा उपाय करने में नाकाम रहने के लिए कानूनी वाद दायर किया है. […]
न्यूयार्क : नयी दिल्ली में पिछले महीने उबर कैब के चालक द्वारा कथित रुप से किए बलात्कार की शिकार 25 वर्षीय एक भारतीय युवती ने एक अमेरिकी अदालत में इस आनलाइन टैक्सी सेवा कंपनी के खिलाफ उसके चालकों की जांच सहित मूलभूत सुरक्षा उपाय करने में नाकाम रहने के लिए कानूनी वाद दायर किया है. पीडित ने मामले में कहा है कि कंपनी द्वारा जरुरी सुरक्षा उपाय नहीं करने के कारण उसका यौन उत्पीडन और अपमान हुआ.
सैन फ्रांसिस्को आधारित कंपनी के खिलाफ कैलीफोर्निया संघीय अदालत में 36 पृष्ठों के कानूनी वाद में युवती का नाम नहीं लिया गया है और उसकी पहचान केवल ‘जेन डोइ’ के रुप में हुई है. दुनियाभर में 250 से अधिक शहरों में एप के जरिये संचालित तथा 40 अरब डालर की टैक्सी सेवा पांच दिसंबर को इस बलात्कार के मामले के बाद से दिल्ली की सडकों से प्रतिबंध हो गई है.
पीडित महिला अधिकारी ने क्षतिपूर्ति के रुप में अनिश्चित राशि का दावा करते हुए कहा कि इसका फैसला एक ज्यूरी सुनवाई में किया जाए और मुआवजे पर निर्णय उसे इस घटना के कारण हुई ‘‘शारीरिक एवं आर्थिक’’ क्षति तथा उसकी ‘‘पेशेवर और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा’’ को पहुंची चोट के आधार पर हो.