वॉशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते अपनी अपनी जगह हैं और उनका एक दूसरे से संबंध नहीं है. साथ ही ओबामा प्रशासन ने यह भी कहा कि दोनों दक्षिण एशियाई पडोसियों के साथ उसके रिश्ते मजबूत बने हुए हैं.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल संवाददाताओं को बताया ‘हमने दोनों देशों को आश्वासन दिया है कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध हमारे रणनीतिक हितों के लिए महत्वपूर्ण हैं और अपनी अपनी जगह पर हैं.’
उन्होंने कहा ‘हम पाकिस्तान के साथ विभिन्न मुद्दों पर काम कर रहे हैं. हम भारत के साथ विभिन्न मुद्दों पर काम कर रहे हैं.’ साकी से पूछा गया था कि परमाणु समझौता मुद्दे पर प्रस्ताव से क्या भारत और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक संतुलन पर असर पडेगा.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा ‘पिछले कुछ समय से यह मुद्दा भारत के साथ चल रहा है लेकिन निश्चित रूप से हमने पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संबंध के लिए अपनी दृढ प्रतिबद्धता दोहराई है.’ उन्होंने कहा ‘विदेश मंत्री (जॉन केरी) कुछ ही सप्ताह पहले वहां गए और हमारी प्रतिबद्धता उन्होंने दोहराई.’
परमाणु समझौते पर एक सवाल के जवाब में साकी ने कहा कि अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौता कार्यान्वित करने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पर एक सहमति है.