नेपाल सरकार करेगी सरकारी टेलीविजन और रेडियो का विलय
काठमांडो : नेपाल सरकार जल्द ही नेपाल टेलीविजन और रेडियो नेपाल का विलय कर, सरकार नियंत्रित इलेक्ट्रोनिक मीडिया को लोक प्रसारक सेवा में बदलने जा रही है. इस संबंध में मंत्री स्तरीय फैसला पहले ही लिया जा चुका है और इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. टेलीविजन की 30वीं वर्षगांठ पर आयोजित […]
काठमांडो : नेपाल सरकार जल्द ही नेपाल टेलीविजन और रेडियो नेपाल का विलय कर, सरकार नियंत्रित इलेक्ट्रोनिक मीडिया को लोक प्रसारक सेवा में बदलने जा रही है.
इस संबंध में मंत्री स्तरीय फैसला पहले ही लिया जा चुका है और इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. टेलीविजन की 30वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में नेपाल टेलीविजन के अध्यक्ष ने कहा, इस लक्ष्य के लिए मानव संसाधन, प्रबंधन और तकनीकी विकास हासिल करने के लिए जरुरी तैयारियां की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार इलैक्ट्रोनिक मीडिया में डिजिटल तकनीक पेश करने की दिशा में भी काम कर रही है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव सुनील बहादुर मल्ला ने समय और हालात की जरुरतों के अनुसार सरकारी संचार सेवा के उन्नयन की जरुरत पर बल दिया.