रात भर खड़ी रही लाइट इंजन

झाझा . शुक्रवार की रात्रि को भलुई स्टेशन के समीप माओवादी धमकी के बाद जहां-तहां ट्रेन खड़ी रही. परिचालन प्रारंभ करवाने के उद्देश्य से रात 10:30 बजे के आसपास रेलवे पुलिस द्वारा स्टेशन प्रबंधक से लाइट इंजन की मांग किया गया. जिसे दे दिया गया. लेकिन 10:30 बजे जाने के बजाय सुबह 7:55 बजे लाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:03 PM

झाझा . शुक्रवार की रात्रि को भलुई स्टेशन के समीप माओवादी धमकी के बाद जहां-तहां ट्रेन खड़ी रही. परिचालन प्रारंभ करवाने के उद्देश्य से रात 10:30 बजे के आसपास रेलवे पुलिस द्वारा स्टेशन प्रबंधक से लाइट इंजन की मांग किया गया. जिसे दे दिया गया. लेकिन 10:30 बजे जाने के बजाय सुबह 7:55 बजे लाइट इंजन खुली. लाइट इंजन रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के साथ-साथ छोटे-छोटे स्टेशनों के सुरक्षा का जायजा भी लेती है. लाइट इंजन के पीछे-पीछे ही महत्वपूर्ण ट्रेन क ो खुलवाया जाता है. भलुई स्टेशन पर माओवादियों के चहलकदमी की सूचना उच्चाधिकारियों को मिलने के बावजूद किसी सुरक्षाकर्मी ने घटना स्थल पर पहुंचने की तोहमत नहीं उठायी. बहरहाल जहां-तहां खड़ी रेलगाडि़यों में सवार यात्रियों को अपने ही हाल पर रात भर ट्रेनों में गुजारनी पड़ी. रेलवे प्रशासन द्वारा बार-बार कड़ी सुरक्षा की बात करने वाले माओवादियों के धमकी भर से ही सहम गये और यात्रियों को उनके हाल पर ही रहने को विवश होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version