चकाई में केंद्रीय विद्यालय का स्थापना होना सर्वथा उपयुक्त : सुमित
फोटो 5 (चकाई विधायक का फाईल फोटो)प्रतिनिधि, जमुई चकाई विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता में हैं. इसके लिए मैं दलगत सीमा से भी ऊपर उठ कर काम करना पसंद करता हूं.उक्त बातों की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने दी. विधायक श्री सिंह ने बताया कि चकाई क्षेत्र […]
फोटो 5 (चकाई विधायक का फाईल फोटो)प्रतिनिधि, जमुई चकाई विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता में हैं. इसके लिए मैं दलगत सीमा से भी ऊपर उठ कर काम करना पसंद करता हूं.उक्त बातों की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने दी. विधायक श्री सिंह ने बताया कि चकाई क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के स्थापना को लेकर स्थानीय सांसद चिराग पासवान से सहयोग मांगा था. जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया था कि आप आठ एकड़ जमीन व्यवस्था कर दें. चकाई में केंद्रीय विद्यालय खुलवा दिया जायेगा. इसके उपरांत मैंने चकाई प्रखंड कार्यालय के पास ग्यारह एकड़ भूमि का व्यवस्था करवा दिया. यह जमीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस कैं प के समीप हैं. जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपयुक्त है. इसके जमीन की उपलब्धता होने के बावजूद भी माननीय सांसद ने इस दिशा में कोई पहल नहीं किया है. अब वह झाझा में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की बात कर रहे है. जबकि झाझा विधानसभा के सिमुलतला क्षेत्र में नेतरहट के स्तर का एक विद्यालय हैं. वहीं जमुई विधानसभा क्षेत्र के बरहट में भी पहले से एक केंद्रीय विद्यालय हैं. ऐसे में चकाई में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना सर्वथा उपयुक्त हैं यह काफी पिछड़ा क्षेत्र हैं. यहां अनुसूचित जाती, जन जाति समुदाय के लोग काफी संख्या में निवास करते हैं. इन उपेक्षित समुदाय के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराना. हम जनप्रतिनिधियो ंव अधिकारियों का दायित्व का बनाता हैं. श्री सिंह ने बताया चकाई क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधा में काफी सुधार कराया गया है. इस क्षेत्र में पहले नौ हाई स्कूल था. वर्तमान में इसकी संख्या चौवालिस हो गयी हैं. जिससे इस क्षेत्र में दूर-दराज के छात्रों को काफी सहूलियत हो रही है.