चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी पर चर्चा
फोटो, नं.- 4 (बैठक में भाग लेते यज्ञ समिति के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई देव संस्कृति दिग्विजय अभियान गायत्री तपोवन हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 8 से 12 अप्रैल तक होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ले में गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं […]
फोटो, नं.- 4 (बैठक में भाग लेते यज्ञ समिति के सदस्य )प्रतिनिधि, जमुई देव संस्कृति दिग्विजय अभियान गायत्री तपोवन हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 8 से 12 अप्रैल तक होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ले में गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य केदारनाथ सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. इस दौरान यज्ञ को सफल बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा यज्ञ संचालन समिति का गठन करने, यज्ञ स्थल का चयन करने आदि पर भी चर्चा की गयी. तत्पश्चात सर्वसम्मति से केदारनाथ सिंह को यज्ञ संचालन समिति का अध्यक्ष , सदानंद सिंह को उपाध्यक्ष, नरेश प्रसाद सिंह को सचिव, उमाशंकर सिंह व संजय सिंह को सह सचिव, कैलाश बिहारी सिंह को कोषाध्यक्ष सह कार्यालय मंत्री, शैलेंद्र कुमार को सह कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावे प्रचार समिति के सदस्यों का भी चुनाव किया गया. इस दौरान यज्ञ संचालन समिति के उपाध्यक्ष सदानंद सिंह ने वैदिक मंत्रों के द्वारा यज्ञ के निमित्त उपस्थित परिजनों को संकल्प कराया और यज्ञ को पूर्ण करने हेतु हर- संभव सहयोग देने का भी संकल्प दिलाया. इस अवसर पर श्रवण सिंह, परमेश्वर कुमार, शिवनाथ यादव, प्रताप नारायण सिंह, बिरेंद्र नारायण सिंह, कृष्णदेव यादव, राजेश कुमार सिंह, अभिषेक आनंद, राजीव सिंह, प्रो द्विजेंद्र नारायण सिंह, रविंद्र कुमार समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.