बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक
झाझा . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को झाझा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर किया गया. बैठक कार्यकारी अध्यक्ष नागेश्वर तुरी की अध्यक्षता में स्थानीय महात्मा गांधी प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी सात फरवरी […]
झाझा . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को झाझा प्रखंड के नियोजित शिक्षकों की बैठक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर किया गया. बैठक कार्यकारी अध्यक्ष नागेश्वर तुरी की अध्यक्षता में स्थानीय महात्मा गांधी प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से आगामी सात फरवरी को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन, 14 फरवरी को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन, 21 फरवरी को पुन: जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस, 23 फरवरी को विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के लिए 22 फरवरी को पटना के लिए प्रस्थान करने का निर्णय लिया गया. साथ ही वेतन भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर नियोजित शिक्षकों में अंसतोष, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बार-बार आश्वासन देने के पश्चात सेवा पुस्तिका संधारण नहीं होने पर असंतोष, जरूरतमंद शिक्षकों को एसबीआइ बैंक द्वारा ऋण मुहैया आदि के मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया गया. यदि उपरोक्त मांगें पूरी नहीं होती है तो शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेगा. मौके पर नरेंद्र कुमार, मासूम अंसारी, सुरेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, दीपक कुमार, वली आजम, मो अब्दुल कादिर समेत कई शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थी.