ग्रामीणों ने प्रभारी पर अनियमितता का लगाया आरोप

सोनो . सारेबाद पंचायत के अगहरा व आसपास के कुछ ग्रामीणों ने गत शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष मध्य विद्यालय अगहरा में व्याप्त अनियमितता के संदर्भ में शिकायत किया है. विद्यालय के शिक्षकोपस्थिति पंजी में विद्यालय प्रभारी विजय नारायण साह द्वारा दो फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:03 PM

सोनो . सारेबाद पंचायत के अगहरा व आसपास के कुछ ग्रामीणों ने गत शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष मध्य विद्यालय अगहरा में व्याप्त अनियमितता के संदर्भ में शिकायत किया है. विद्यालय के शिक्षकोपस्थिति पंजी में विद्यालय प्रभारी विजय नारायण साह द्वारा दो फरवरी तक अग्रिम रुप से हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज करने को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग किया. ग्रामीण सुधीर यादव,मटुक धारी यादव,राजेंद्र यादव आदि द्वारा अग्रिम उपस्थिति बनाये जाने के साक्ष्य के रुप में शिक्षकोपस्थिति पंजी पदाधिकारियों को दिखाया गया. इन लोगों ने विद्यालय प्रभारी पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन सहित अन्य कार्य नियमानुकूल नहीं हो रहे हैं. इधर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय नारायण साह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पूरे मामले को अपने खिलाफ साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण उनके अनुपस्थिति में पंजी जबरन स्कूल से निकालकर फर्जी हस्ताक्षर अग्रिम के रुप में किया है. बीइइओ शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया हस्ताक्षर प्रभारी का ही प्रतीत होता है. वैसे आरोपों के मद्देनजर जांच की जायेगी और आरोप सही पाये जाने पर प्रभारी के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version