थानाध्यक्ष को दी गयी विदाई

गिद्धौर . स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को देर संध्या समारोह आयोजित कर निवर्तमान थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि थानाध्यक्ष श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 8:03 PM

गिद्धौर . स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को देर संध्या समारोह आयोजित कर निवर्तमान थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि थानाध्यक्ष श्री सिंह ने अपने सेवाकाल में क्रियाकलाप से ईमानदारीपूर्वक समाज में एकरूपता लाने का कार्य किया. इनके द्वारा किये गये कार्यों को पूरा विभाग सदा याद रखेगा. इस अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र ओझा,पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्रा,अवर निरीक्षक राम अवतार पासवान, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, अंचलाधिकारी महेश प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र सत्यार्थी समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version