बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ की बैठक
फोटो, नं.- 3 (बैठक करते व्यवसायी संघ के सदस्य ) झाझा . बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ पटना की झाझा इकाई द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सुंदरीटांड़ गांव स्थित मैदान में प्रयाग प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक बुलायी गयी. बैठक में मौजूद सुभाष कुमार गुप्ता, सतीशचंद्र वर्णवाल, दिनेशचंद्र वर्णवाल, कुंदन माथुरी, वार्ड […]
फोटो, नं.- 3 (बैठक करते व्यवसायी संघ के सदस्य ) झाझा . बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ पटना की झाझा इकाई द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सुंदरीटांड़ गांव स्थित मैदान में प्रयाग प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक बुलायी गयी. बैठक में मौजूद सुभाष कुमार गुप्ता, सतीशचंद्र वर्णवाल, दिनेशचंद्र वर्णवाल, कुंदन माथुरी, वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि झाझा अनुमंडल बनने की सारी अर्हताएं रखते हुए भी राजनीतिक एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से उपेक्षित रहा है. वर्षों पहले झाण में केंद्रीय विद्यालय खोलने की सुगबुगाहट हुई थी जो कालांतर में समाप्त हो गयी. जब केंद्रीय विद्यालय संगठन के लोगों ने झाझा आकर स्थिति का जायजा लिया एवं रेलवे ने जब जमीन मुहैया कराने की बात की है तो केंद्रीय विद्यालय झाझा में खुलना चाहिए. इन दोनों मांगों को लेकर हम व्यवसायी वर्ग चरणबद्ध आंदोलन चलायेंगे. बैठक में झाझा बाजार में चारी की बड़ी वारदातों पर चिंता भी जतायी गयी. इस अवसर पर विनोद कुमार अग्रवाल, कैलाश कुमार अडुकिया, रमेश वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, जयप्रकाश वर्णवाल, मनोज कुमार वर्णवाल समेत व्यवसायी संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.