बीड़ी मजदूरों की बैठक
झाझा . स्थानीय बीड़ी मजदूर कार्यालय में बीड़ी मजदूरों की एक बैठक बरहट प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीड़ी कंपनी मालिक के मनमानीपूर्ण रवैये, मजदूरी नहीं बढ़ाने समेत कई बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया. महामंत्री पीएन सिंह ने मजदूरों से आह्वान करते हुए कहा कि चट्टानी एकता दिखाते हुए […]
झाझा . स्थानीय बीड़ी मजदूर कार्यालय में बीड़ी मजदूरों की एक बैठक बरहट प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीड़ी कंपनी मालिक के मनमानीपूर्ण रवैये, मजदूरी नहीं बढ़ाने समेत कई बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया. महामंत्री पीएन सिंह ने मजदूरों से आह्वान करते हुए कहा कि चट्टानी एकता दिखाते हुए संघर्ष जारी रखें सफलता निश्चित मिलेगी. मौके पर सर्वसम्मति से बाद बरहट कमेटी का गठन भी किया गया. जिसमें सविता देवी को अध्यक्ष, सुनीता देवी को उपाध्यक्ष, रति देवी को सचिव, कौशल्या देवी को उप सचिव, महगी देवी को कोषाध्यक्ष समेत 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया. इस अवसर पर सुमित्रा देवी, सवीना देवी, सूरजी देवी, सुशीला देवी, पप्पू सिंह, पवंती तुरी समेत दर्जनों बीड़ी मजदूर मौजूद थे.