फरार अभियुक्त गिरफ्तार
खैरा . थाना क्षेत्र के गरही पंचायत के डूमरोजोर निवासी शमशेर मियां को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार विगत 13 दिसंबर 2014 को सीआरपीएफ 215 के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान शमशेर मियां और कासिम मियां के घर से 6 बम,एक मास्केट एवं गोली बरामद किया था. जिसमें शमशेर […]
खैरा . थाना क्षेत्र के गरही पंचायत के डूमरोजोर निवासी शमशेर मियां को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार विगत 13 दिसंबर 2014 को सीआरपीएफ 215 के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान शमशेर मियां और कासिम मियां के घर से 6 बम,एक मास्केट एवं गोली बरामद किया था. जिसमें शमशेर मियां पर प्राथमिकी दर्ज हुआ था. तब से वह फरार चल रहा था.