बेलहर गिरफ्तार नक्सली को लाया झाझा

फोटो,नं.- 8 ( गिरफ्तार नक्सली सुशील यादव )प्रतिनिधि, झाझा(जमुई) बांका जिला के बेलहर थाना व सीआरपीएफ के सहयोग से गिरफ्तार नक्सली को झाझा लाया तथा गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तारी नक्सली सुशील यादव उर्फ भूजंगी थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:02 PM

फोटो,नं.- 8 ( गिरफ्तार नक्सली सुशील यादव )प्रतिनिधि, झाझा(जमुई) बांका जिला के बेलहर थाना व सीआरपीएफ के सहयोग से गिरफ्तार नक्सली को झाझा लाया तथा गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तारी नक्सली सुशील यादव उर्फ भूजंगी थाना क्षेत्र के बनजामा गांव का रहने वाला है. वर्ष 2006 में आर्म्स एक्ट मामला में जेल से छूटने के बाद नक्सली संगठन में शामिल हो गया था. इसके उपरांत इसने झाझा एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में कई कांडों को अंजाम दिया था. वर्ष 2008 में बनजामा के सतनदेव यादव को गोली मार कर एवं गर्दन काट कर हत्या तब कर दिया था जब वह गांव के बगल के ही एक भोज में शामिल होकर लौट रहा था. सतनदेव नक्सली गतिविधि को छोड़ कर आम जीवन व्यतीत करने लगा था. सतनदेव की हत्या के बाद सुशील यादव, काली यादव के साथ मिल कर थाना क्षेत्र में लूट , रंगदारी, डकैती समेत कई घटनाओं को अंजाम देने लगा था. पुलिस को सुशील की वर्षों से तलाश थी. सुशील के गिरफ्तार से ना सिर्फ थाना क्षेत्र में अपराधिक कांडों में कमी आयेगी आसपास के क्षेत्रों में भी आपराधिक गतिविधियों पर भी विराम लगेगा. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अन्य साथियों को पकड़ने को ले कर छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version