सीबीआई धमकी से डरने वाले नहीं:ममता
पाणीहतीः पश्चिम बंगाल में हुए चिट फंड घोटाले पर लटक रही सीबीआई जांच की तलवार के बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि सीबीआई "धमकी" से उनकी सरकार डरने वाली नहीं है क्योंकि अगले साल होने वाले आम चुनावों में यूपीए तीसरी बार […]
पाणीहतीः पश्चिम बंगाल में हुए चिट फंड घोटाले पर लटक रही सीबीआई जांच की तलवार के बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि सीबीआई "धमकी" से उनकी सरकार डरने वाली नहीं है क्योंकि अगले साल होने वाले आम चुनावों में यूपीए तीसरी बार सत्ता में नहीं लौटेगी.
नार्थ 24 परगनास के पाणीहाती में आम सभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि सीबीआई जांच की धमकी से हम डरने वाले नहीं,क्योंकि यूपीए तीसरी बार सत्ता में नहीं लौटेगी. हम यूपीए-1 और यूपीए-2 देख चुके हैं.
शारधा चिट फंड मामले में सीबीआई जांच में अरूचि दिखाने वाली ममता जब विपक्ष की नेता थी तब वह हर मामले में सीबीआई जांच की मांग करती रहती थीं. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग को "राजनैतिक षडयंत्र" बताते हुए कहा कि कांग्रेस और सीपीएम जांच के नाम पर उनकी सरकार को बदनाम करना चाहती हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीपीएम और कांग्रेस एक बार फिर साथ हो गए हैं. दोनों पार्टियां मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रही हैं.