कई बार अनजाने में बिस्तर पर चाय या खाने-पीने का सामान गिरने से गद्दों पर दाग लग जाता है. वहीं लंबे समय से बिस्तर पर बिछे गद्दे धूल-मिट्टी जमने के कारण खुद-ब-खुद भी गंदे हो जाते हैं. मगर बात जब गद्दों की सफाई की आती है, तो यह कोई मामूली काम नहीं रहता. आये दिन भारी-भरकम गद्दों की सफाई करना आसान नहीं. हां, अगर कुछ उपाय आजमा कर आप अपने गद्दों को साफ-सुथरा रख सकती हैं.
1. गद्दे को साफ करने का सबसे उचित तरीका है कि उसे वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जाये. इससे साफ करने से गंदगी भी निकल जाती है और कहीं पर कोई दाग भी नहीं पड.ता. ऐसा इसलिए क्योंकि गद्दे को साफ करते समय उसे गीला नहीं करना पड.ता.
2. गद्दे पर लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए एक कटोरे में बेकिंग सोडा और पानी मिला कर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को गद्दे पर लगाएं और 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. फिर किसी साफ गीले कपडे. से दाग को रगड. कर पोछ दें.
3. दाग को छुड़ाने के लिए एक चम्मच बर्तन धोनेवाला पाउडर लें और उसे ठंडे पानी में एक कटोरे में मिला दें. अब इसमें कपड भिगोएं और उसे गद्दे पर लगे दाग पर लगाएं. इसके बाद टूथब्रश से दाग को रगड. कर साफ करें और फिर किसी गीले कपडे. से पोछ दें.
4. अगर दाग छुड़ाना हो तो उस पर नींबू का रस लगा कर रगड़े और किसी गीले कपडे. से पोंछ कर साफ करें. कई बार अनजाने में बिस्तर पर चाय या खाने-पीने का सामान गिरने से गद्दों पर दाग लग जाता है. वहीं लंबे समय से बिस्तर पर बिछे गद्दे धूल-मिट्टी जमने के कारण खुद-ब-खुद भी गंदे हो जाते हैं. मगर बात जब गद्दों की सफाई की आती है, तो यह कोई मामूली काम नहीं रहता. आये दिन भारी-भरकम गद्दों की सफाई करना आसान नहीं. हां, अगर कुछ उपाय आजमा कर आप अपने गद्दों को साफ-सुथरा रख सकती हैं.
1. गद्दे को साफ करने का सबसे उचित तरीका है कि उसे वैक्यूम क्लीनर से साफ किया जाये. इससे साफ करने से गंदगी भी निकल जाती है और कहीं पर कोई दाग भी नहीं पड.ता. ऐसा इसलिए क्योंकि गद्दे को साफ करते समय उसे गीला नहीं करना पड.ता.
2. गद्दे पर लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए एक कटोरे में बेकिंग सोडा और पानी मिला कर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को गद्दे पर लगाएं और 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. फिर किसी साफ गीले कपडे. से दाग को रगड. कर पोछ दें.
3. दाग को छुड़ाने के लिए एक चम्मच बर्तन धोनेवाला पाउडर लें और उसे ठंडे पानी में एक कटोरे में मिला दें. अब इसमें कपड़ा भिगोएं और उसे गद्दे पर लगे दाग पर लगाएं. इसके बाद टूथब्रश से दाग को रगड. कर साफ करें और फिर किसी गीले कपडे. से पोछ दें.
4. अगर दाग छुड़ाना हो तो उस पर नींबू का रस लगा कर रगडें. और किसी गीले कपडे. से पोंछ कर साफ करें.