जिला सम्मेलन का समापन

भाकपा का नवल सिंह बने जिला सचिव फोटो 4 (सम्मेलन में भाग लेते पार्टी नेता)प्रतिनिधि, सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ स्थित झारो सिंह-पालो सिंह उच्च विद्यालय के नमनिर्मित भवन में चल रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का तीन दिवसीय जिला सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. विदित हो कि एक फरवरी को पर्यवेक्षक के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 6:02 PM

भाकपा का नवल सिंह बने जिला सचिव फोटो 4 (सम्मेलन में भाग लेते पार्टी नेता)प्रतिनिधि, सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ स्थित झारो सिंह-पालो सिंह उच्च विद्यालय के नमनिर्मित भवन में चल रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का तीन दिवसीय जिला सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. विदित हो कि एक फरवरी को पर्यवेक्षक के रूप में आये पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव व अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव सह पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा की मौजूदगी में भाकपा के आठवें जिला सम्मेलन की शुरुआत की गयी थी. इस दौरान उपस्थित सदस्यों के बीच संगठन को मजबूती व स्थानीय समस्याओं को लेकर व्यापाक जन आंदोलन छेड़ने पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं नयी जिला कमेटी का चुनाव किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से वर्तमान जिला सचिव नवल सिंह को दुबारा जिला सचिव के रूप में चुना गया. सुनील सिंह व जयप्रकाश रावत सहायक सचिव एवं गजाधर रजक क ोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. इस दौरान 41 सदस्यीय जिला कमेटी का भी गठन किया गया. राजेंद्र प्रसाद सिंह, गजाधर रजक व नीभा देवी के तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में सम्मेलन के दौरान कई तरह के सांगठनिक व राजनीतिक प्रस्ताव पास किये गये. वहीं आगामी 12 से 15 मार्च तक दरभंगा में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए जमुई जिला के 8 प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया. सम्मेलन की सफलता में रामाश्रय सिंह, गिरीश सिंह, शशिभूषण सिंह, देवानंद सिंह, मो. कमाल उद्दीन, छोटेलाल चौधरी, गोपाल राम, अनिल सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version