बीबीमाय मंदिर तक पहुंचेगा सड़क :विधायक

विधायक ने मां ब्रह्मदेवी मंदिर में टेका माथामेला का किया अवलोकनफोटो: 2(मां ब्रह्मदेवी मंदिर में विधायक सुमित सिंह)सोनो . क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह मंगलवार को स्थानीय बरनार नदी के किनारे स्थित प्रसिद्घ मां ब्रह्मदेवी मंदिर परिसर में लगने वाले माघी पूर्णिमा मेला में शिरकत करने पहुंचे़ सड़क के अभाव में खेत व नदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 6:02 PM

विधायक ने मां ब्रह्मदेवी मंदिर में टेका माथामेला का किया अवलोकनफोटो: 2(मां ब्रह्मदेवी मंदिर में विधायक सुमित सिंह)सोनो . क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह मंगलवार को स्थानीय बरनार नदी के किनारे स्थित प्रसिद्घ मां ब्रह्मदेवी मंदिर परिसर में लगने वाले माघी पूर्णिमा मेला में शिरकत करने पहुंचे़ सड़क के अभाव में खेत व नदी की लंबी दूरी पैदल तय कर मेला में पहुंचे विधायक ने मां ब्रह्मदेवी मंदिर में माथा टेका़ इसी दौरान सड़क की समस्या को लेकर उन्होंने श्रद्घालुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आस्था के इस पवित्र मंदिर तक जल्द सड़क पहुंचेगी़ मंदिर तक वाहनों के आने के लिए बरनार करजवे से चुरहेत घाट के उत्तर नदी किनारे हाते हुए मंदिर तक सड़क बनाये जाने की बात की. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव के अलावे गीतानंदन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विभूति सिंह, गोलू आदि दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे़

Next Article

Exit mobile version