जांच के लिए किया गया टीम का गठन
जमुई. जिला के खैरा थानाक्षेत्र के ललदैया निवासी शहींद्र शर्मा द्वारा सिविल सर्जन को दिये गये आवेदन के आलोक में जांच टीम का गठन कर दिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन राम प्रताप सिंह बताते हैं कि उक्त आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में सदर अस्पताल के तीन चिकित्सकों […]
जमुई. जिला के खैरा थानाक्षेत्र के ललदैया निवासी शहींद्र शर्मा द्वारा सिविल सर्जन को दिये गये आवेदन के आलोक में जांच टीम का गठन कर दिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन राम प्रताप सिंह बताते हैं कि उक्त आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में सदर अस्पताल के तीन चिकित्सकों की टीम गठित कर जांच-पड़ताल की जिम्मा दिया गया है. जांच टीम द्वारा मिले रिर्पोट पर अग्रेतर कार्रवाई तय की जायेगी. बताते चलें कि ललदैया निवासी सहींद्र शर्मा ने अपने आवेदन में बताया था कि पेट दर्द होने को पर इलाज कराने हेतु डाक्टर नगेंद्र कुमार की क्लिनिक में गया था.जहां से चिकित्सक जांच पड़ताल कराने हेतु गौरव अल्ट्रासाउंड में भेजा था. उक्त अल्ट्रासाउंड द्वारा दिये गये जांच रिपोर्ट पर आशंका होने पर तत्क्षण ही सदर अस्पताल सहित दो अल्ट्रासाउंड में जांच करवाया.जिसमें तीनों अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य आया था. जबकि गौरव अल्ट्रासाउंड का रिपोर्ट तीनों जांच सेंटर से अलग था.