JHARKHAND: गुमला में नक्सलियों का कहर, घाघरा में 7 की हत्‍या

गुमला: गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित बरांग गांव में सात लोगों की हत्या कर दी गयी है. चर्चा है कि मारे गये सभी लोग आपराधिक गिरोह झांगुर गुट से जुड़े थे. गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव के दस्ते के सदस्य थे. मृतकों की पहचान को लेकर अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:08 AM

गुमला: गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र स्थित बरांग गांव में सात लोगों की हत्या कर दी गयी है. चर्चा है कि मारे गये सभी लोग आपराधिक गिरोह झांगुर गुट से जुड़े थे. गुट के सुप्रीमो रामदेव उरांव के दस्ते के सदस्य थे. मृतकों की पहचान को लेकर अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना मंगलवार देर रात की है.

घटना की सूचना पुलिस को भी मिली है. पर नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस रात को घटनास्थल तक नहीं पहुंची है. पुलिस स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है. सूचना के अनुसार, मारे गये पांच लोगों के शवों को बरांग गांव की ओर जानेवाले मुख्य मार्ग पर मंदिर के पास फेंका गया है.

इलाके में मौजूद हैं नक्सली : बताया जाता है कि सोमवार को दो लोगों की हत्या कर शवों को दफना दिया गया था. बाद में मंगलवार रात पांच अन्य लोगों की हत्या कर दी गयी. इनके शवों को बीच सड़क पर ही फेंक दिया गया. पुलिस को शक है कि घटना में नक्सलियों का हाथ हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, घाघरा क्षेत्र में माओवादी कमांडर रंथु उरांव अपने दस्ते के साथ पिछले कई दिनों से मौजूद है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने देवरागनी में झांगुर गुट के खिलाफ अभियान चलाया था. इसके बाद पुलिस से छिपने के लिए इस गुट के सदस्य बरांग गांव की तरफ भाग गये थे. इससे पुलिस को आशंका है कि घटना को बरांग गांव के आसपास पहले से मौजूद माओवादियों ने ही अंजाम दिया है.

बरांग गांव में तीसरी बड़ी घटना

इससे पहले भी बरांग गांव में दो बड़ी घटनाएं को चुकी हैं. पहली घटना में नक्सलियों ने पांच और दूसरी घटना में चार लोगों की हत्या कर दी थी. इस क्षेत्र में जमीन विवाद के बाद हत्याओं का सिलसिला जारी हुआ है.

‘‘घटना की सूचना मिली है. पुलिस पता कर रही है कि कितने लोगों की हत्या की गयी है और मारे गये लोग कौन हैं. इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. – भीमसेन टूटी, एसपी, गुमला

Next Article

Exit mobile version