व्यवसाय के घर चिपकाया धमकी भरा पोस्टर

फोटो 2 (चिपकाया गया पोस्टर)प्रतिनिधि, जमुई सिमुलतला थाना क्षेत्र के कनौदी गांव में मंगलवार की रात्रि एक व्यवसायी के घर पर एक धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है. इसके कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सादे कागज पर लाल रंग से लिखे पोस्टर में लिखा गया हैं कि प्रमोद साह 5 फरवरी 2015 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 6:02 PM

फोटो 2 (चिपकाया गया पोस्टर)प्रतिनिधि, जमुई सिमुलतला थाना क्षेत्र के कनौदी गांव में मंगलवार की रात्रि एक व्यवसायी के घर पर एक धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है. इसके कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सादे कागज पर लाल रंग से लिखे पोस्टर में लिखा गया हैं कि प्रमोद साह 5 फरवरी 2015 को तुमसे भाकपा माओवादी का एक एजेंट मिलेगा. वो जहां आने के लिए बोलेगा वहां तुम चुपचाप चले आना नहीं तो अंजाम बुरा होगा. निवेदक काली दा, भाकपा मावोवादी.जानकारी के अनुसार कनौदी निवासी प्रमोद साह एक प्राइवेट कंपाउंडर है. उसके पिता बीड़ी व्यवसायी से जुड़े हुए है. प्रमोद साह ने बताया कि बीते 01 फरवरी 2015 को 9:31 बजे सुबह उसके मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें कहा था कि मैं काली यादव बोल रहा हूं , पांच फरवरी को मेरे आदमी के साथ चुपचाप आ जाना. मंगलवार को पोस्टर चिपकाने की घटना को जानने के बाद से लोगों में दहशत है. घटना के बाबत पूछे जाने पर सिमुलतला थानाध्यक्ष अरविन्द पासवान ने बताया कि यह पोस्टर माओवादियों की है या फिर किसी असामाजिक तत्व की, जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक स्पष्ट बताना मुश्किल होगा. पुलिस फिलहाल दहशत जदा लोगो के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version