नक्सली के संदेह में पुलिस ने लिया पांच को हिरासत में

एक महिला समेत पांच को लिया हिरासत मेंगिरफ्तारी के विरोध में सपहा के लोगों ने किया थाना का घेरावफोटो:- 11 (विरोध में थाना पहंुचे सपहा गांव के लोग)चंद्रमंडीह. चकाई, झाझा, बटिया, जमुई सिमुलताला के सीआरपीएफ एवं एसटीएफ जवानों ने संयुक्त छापेमारी अभियान में बुधवार को चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के सपहा गांव से एक महिला समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 8:02 PM

एक महिला समेत पांच को लिया हिरासत मेंगिरफ्तारी के विरोध में सपहा के लोगों ने किया थाना का घेरावफोटो:- 11 (विरोध में थाना पहंुचे सपहा गांव के लोग)चंद्रमंडीह. चकाई, झाझा, बटिया, जमुई सिमुलताला के सीआरपीएफ एवं एसटीएफ जवानों ने संयुक्त छापेमारी अभियान में बुधवार को चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के सपहा गांव से एक महिला समेत पांच लोगं को नक्सली होने के संदेह में हिरासत में लिया है. जिसके विरोध में उक्त गांव के दर्जनों लोगों ने अपने पारंपरिक हथियार लाठी,डंडा,नगाड़ा आदि से लैस हो कर थाना के प्रवेश द्वार पर पर पहंुच कर जम कर विरोध किया. चन्द्रमंडीह पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद विरोधकर्त्ता अपने-अपने घर के लिये चल पड़े. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के भलुआ, सपहा, बेंद्रा, खुटमों, सगबरिया के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान सपहा गांव निवासी एंव ठाढ़ी पंचायत के वार्ड सदस्य अर्जून हेम्ब्रम, सुशील मरांडी, बिनोद बेसरा, सोनमोन किस्कू, लालजीत राणा की पत्नी कविता देवी को हिरासत में लिया है. वहीं थाना का घेराव कर रही ग्रामीण महिला कमली देवी, गणेश राणा, सोनी कुमारी, हेना हेम्ब्रम, रोहित किस्कू, सुनिता हेम्ब्रम, जोबा मरांडी बड़की टुडू आदि ने बतायी पुलिस वार्ड सदस्य अर्जून हेम्ब्रम से रास्ता दिखाने को कह कर अपने साथ लया था. उसके बाद कविता देवी से पीने के लिये पानी मांगा और उसे भी अपने गिरफ्त में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version